wife killed husband by pushing him off the roof in Sultanpur रोज शराब पीकर आता था घर, बीवी ने पति को छत से दिया धक्का, मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife killed husband by pushing him off the roof in Sultanpur

रोज शराब पीकर आता था घर, बीवी ने पति को छत से दिया धक्का, मौत

सुल्तानपुर में एक बीवी ने अपने पति को छत से धक्का दे दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, जानकारी मिलने पर पुलिस महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Pawan Kumar Sharma भाषा, सुल्तानपुरSun, 13 April 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
रोज शराब पीकर आता था घर, बीवी ने पति को छत से दिया धक्का, मौत

यूपी के सुल्तानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कथिक तौर पर एक बीवी ने अपने पति को छत से धक्का दे दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, जानकारी मिलने पर पुलिस महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये घटना रायबरेली-बांदा मार्ग पर अमहट में स्थित कांशीराम कॉलोनी का है। ब्लॉक नंबर 67 में 40 साल का दिलशाद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते था। बहन सायमा बानो के मुताबिक दिलशाद ने शनिवार की देर रात पत्नी से खाना मांगा था, इसी दौरान पत्नी ने उसे छज्जे से धक्का दे दिया। चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, दिलशाद की बहन सायमा बानो ने आरोप लगाया है कि जब पत्नी शन्नो से पूछा गया तो उसने कहा कि दिलशाद शराब के नशे में था और खाना खाने के बाद खुद ही छत से कूद गया। शन्नो ने दावा किया कि घटना के समय वह बच्चों के साथ कमरे में थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। साथ ही आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। मां के मुताबिक सन्नो कई बार अपने पति दिलशाद को पीट चुकी है। यहां तक कि उसका इलाज भी करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज में मजदूरी के बहाने बुलाकर दलित युवक की हत्या, शव भी जलाया
ये भी पढ़ें:चार साल की बच्ची के साथ हैवानियत, 25 साल के लड़के ने किया रेप, हालत बिगड़ी
ये भी पढ़ें:फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस में थानेदार समेत दो पर गिरी गाज, SIT करेगी जांच

पति ने बीवी की हत्या कर खेत में दफनाया शव

उधर, मथुरा में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब के नशे में विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में उसका शव एक खेत में दफना दिया। पुलिस ने बताया कि घटना जमुनापार थाने के अंतर्गत सुखदेवपुर गांव में हुई और मामला तब सामने आया जब आरोपी के भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। ये वारदात बृहस्पतिवार रात को हुई। आरोपी विजय राजमिस्त्री है और उसने शराब के नशे में विवाद के बाद अपनी 30 वर्षीय पत्नी रेखा को छत से धक्का दे दिया था। आरोपी के निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया।