अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पूरक: प्राचार्य
Fatehpur News - फतेहपुर, संवाददाता।अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पूरक: प्राचार्यअधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पूरक: प्राचार्यअधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पूरक: प्राच

फतेहपुर। शहर के डा. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्य एवं उनका महत्व, विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना की अध्यक्षता में इतिहास विभाग के तत्वावधान में संगोष्ठी हुई। प्राचार्य ने कहा कि नागरिकों को उनके अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी स्मरण रखना चाहिए। अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पूरक होते हैं।
इतिहास विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर मीरा पाल ने कहा कि मूल कर्तव्य नागरिकों के बीच सद्भाव, भाईचारे और सहिष्णुता की भावना को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा शुभि सिंह, नेहा, दिशा मौर्य, रोशनी, साधना, छाया, रिफ़त जहां आदि छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। बाद में विश्व पृथ्वी दिवस पर फलदार और छायादार पौधे रोपित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।