उन्नति फार्च्यून बिल्डर का डायरेक्टर अनिल मिठास गिरफ्तार, कई ठिकानों पर ED की रेड
- ईडी ने उन्नति फार्च्यून होल्डिंग बिल्डर के निदेशक अनिल मिठास को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही ईडी की लखनऊ टीम ने दिल्ली, नोएडा व मेरठ में इस कम्पनी के एक दर्जन से अधिक कार्यालयों व अनिल के घर पर छापेमारी की।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्नति फार्च्यून होल्डिंग बिल्डर के निदेशक अनिल मिठास को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही ईडी की लखनऊ टीम ने दिल्ली, नोएडा व मेरठ में इस कम्पनी के एक दर्जन से अधिक कार्यालयों व अनिल के घर पर छापा मारा। इस छापे में कई दस्तावेज संदिग्ध मिले जिन्हें ईडी ने कब्जे में ले लिया है। दोपहर तक ईडी की कार्रवाई जारी थी।
ईडी सूत्रों के मुताबिक अनिल मिठास से कई बार पूछताछ की गई थी लेकिन वह कई तथ्यों का सही जवाब नहीं दे रहे थे। इसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी की गई। वर्ष 2019 में इस कम्पनी के दो निदेशकों अनिल मिठास और मुध मिठास के खिलाफ कोतवाली फ्रेज थ्री में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद कई मुकदमे दर्ज हुए। इन मुकदमों के आधार पर ईडी ने भी निदेशकों के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया था कि इस समूह ने कई निवेशकों से फ्लैट के नाम पर करोड़ों रुपये जमा करा लिए थे। कुछ निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा दिया लेकिन बाद में इस फ्लैट को दूसरों को ज्यादा दाम पर बेच दिया गया। ऐसे कई मामले आने के बाद निवेशकों ने रकम लौटाने का दबाव बनाया तो आरोपितों ने टाल मटोल रवैया अपना लिया। इस पर ही निवेशकों ने एफआईआर दर्ज करा दी थी।
अचानक हुई छापेमारी से मचा हड़कम्प
ईडी की लखनऊ जोन की टीम ने एक साथ तीनों जगह छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से समूह के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया था। नोएडा में तो कर्मचारियों को तुरन्त बुलाकर कार्यालय खुलवाए गए। वहां सुबह से चली छापेमारी में कई दस्तावेज बरामद हुए। इनकी जांच की जा रही है। वहीं कई दस्तावेजों के बारे में समूह से जुड़े लोग ही संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।