समग्र विकास अभियान को सफल बनाएं
मखदुमपुर में डॉ आंबेडकर समग्र विकास अभियान की सफलता को लेकर बैठक हुई। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी। 19 अप्रैल से महादलितों के लिए शिविर आयोजित होंगे, जिसमें सरकार की 22...

मखदुमपुर ,निज संवाददाता प्रखंड कार्यालय सभागार में डॉ आंबेडकर समग्र विकास अभियान की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक अध्यक्षता करते हुए बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने अभियान से जुड़े हुए आवश्यक जानकारी अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया। इसमें बताया गया की 19 अप्रैल से सभी महादलित में शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहा है सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। अभियान को लेकर पहले से ही तैयारी चल रही है टोला सेवक एवं विकास मित्र घर-घर जाकर लोगों को आवश्यकता के अनुसार आवेदन ले रहे हैं। उन आवेदनों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा जा रहा है। शिविर के माध्यम से उन समस्याओं का समाधान स्थल पर ही किया जाएगा। शिविर में राशन आयुष्मान कार्ड श्रम कार्ड पेंशन जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड जॉब कार्ड बच्चों का स्कूलों में नामांकन शौचालय आवास समेत 22 योजनाओं का लाभ शिविर में दिया जाएगा। बैठक में सांख्यिकी पदाधिकारी नरेंद्र शर्मा, सीडीपीओ राजलक्ष्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखोरी, आपूर्ति पदाधिकारी आनंद कुमार, सीमेंत सभी मॉडल प्राधिकारी सचिव आदि लोग उपस्थित थे। 17 अप्रैल, जेहाना- 08 फोटो कैप्सन- प्रखंड कार्यालय सभागार में डॉ आंबेडकर समग्र विकास अभियान की सफलता को लेकर बैठक करते बीडीओ मृत्युंजय कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।