नशे में वाहन चलाने पर 10 हजार का जुर्माना, 30 के चालान
Kannauj News - गुरसहायगंज में यातायात पुलिस ने एक चेकिंग अभियान चलाया। नशे में पाए जाने पर एक ऑटो चालक का वाहन सीज कर दिया गया और 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। 30 वाहनों पर विभिन्न अनियमितताओं के लिए चालान किए...

गुरसहायगंज, संवाददाता। यातायात पुलिस कर्मियों की टीम ने नगर में चेकिंग अभियान अभियान चलाया। एक ऑटो ड्राइवर को नशे की हालत में पाए जाने पर उसका वाहन सीज कर दिया। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। विभिन्न अनियमिताओं पर 30 वाहनों पर चालान भी किए गए। पुलिस के चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। गुरुवार को टीएसआई अरशद अली ने टीम के साथ नगर में वाहन चेकिंग अभियान की शुरूआत की। नो पार्किंग, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठा कर चलने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 30 वाहनों के चालान किए गए। एक ऑटो चालक को चेक करने पर नशे में पाए जाने पर 10 हजार रुपए के जुर्माने के साथ उसका वाहन सीज करके कोतवाली में खड़ा करा दिया। टीएसआई ने बताया कि नशे में वाहन चलाने, बाइक पर दो से अधिक सवारी बैठा कर चलने व बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।