पुलिस आवास निगम के खिलाफ डीएम ने दिए कार्रवाईके निर्देश
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। पुलिस आवास निगम के स्थानीय अफसरों के खिलाफ डीएम ने कार्रवाई के

फर्रुखाबाद, संवाददाता। पुलिस आवास निगम के स्थानीय अफसरों के खिलाफ डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। इसके लिए शासन को पत्र लिखने को भी कहा है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम की ओर से पुलिस आवास हस्तांतरण नहीं किए गए। इस देरी पर फटकार लगायी गयी और निगम के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ शासन को लिखने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि जो योजनायें पूरी हो चुकी है निमयानुसर हैंडओवर कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। पर्यटन निगम को पांचालघाट पर चल रहे घाट निर्माण को पराग डेयरी रोड पर आगे बढ़ाने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्यो में मानकों का ध्यान रखें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। यदि कोई गड़बड़ी की गयी तो कार्रवाई होगी। सभी अभियंता को अपने अपने प्रोजेक्ट का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।