तदर्थ समिति का कार्यकाल 2 माह बढ़ा
शिवहर जिला बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति का कार्यकाल दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। बार काउंसिल पटना ने चुनाव नहीं कराए जाने के कारण यह निर्णय लिया। समिति के अध्यक्ष प्रभाशंकर नारायण सिंह और महासचिव...
शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला बार एसोसिएशन के तदर्थ समिति का कार्यकाल 2 माह और बार काउंसिल ने बढ़ा दिया है। फिलहाल दो माह तक तदर्थ समिति ही जिला बार एसोसिएशन का कार्य संचालित करेगी। जिला बार एसोसिएशन शिवहर का कार्यकाल अवधि समाप्त होने के बाबजूद चुनाव नहीं कराए जाने से नाराज बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना ने अक्टूबर 2024 में बीस सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया था। जिसकी अवधि 31 मार्च 2025 को पूरी हो गई थी। तदर्थ समिति के अध्यक्ष प्रभाशंकर नारायण सिंह एवं महासचिव शशि सुमन ने बार काउंसिल पटना को समिति के अवधि विस्तार के लिए आवेदन दिया था। जिसे बार काउंसिल पटना की जेनरल मीटिंग में स्वीकृत कर लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए महासचिव शशि सुमन ने बताया कि जब तक पूर्व महासचिव द्वारा उनके कार्यकाल का आय - व्यय का विवरण नही दिया जाएगा तब तक निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संभव नहीं है। तदर्थ समिति का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर गुरुवार को समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बैठक कर आवश्यक विचार विमर्श किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।