DM Sanjay Kumar Singh Reviews Child Labor Task Force and Labor Welfare Programs कैंप लगा कर श्रमिकों का पंजीकरण एवं योजनाओं के प्रचार के निर्देश, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Reviews Child Labor Task Force and Labor Welfare Programs

कैंप लगा कर श्रमिकों का पंजीकरण एवं योजनाओं के प्रचार के निर्देश

Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने गांधी सभागार में बाल श्रम उन्मूलन, बंधुआ श्रम, और श्रमिक कल्याण योजनाओं की बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण श्रमिकों के टीकाकरण और उपकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 18 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
कैंप लगा कर श्रमिकों का पंजीकरण एवं योजनाओं के प्रचार के निर्देश

गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह ने जिला श्रम बन्धु समिति, बाल श्रम उन्मूलन जिला टस्क फोर्स समिति एवं जिला बंधुआ श्रम सतर्कता समिति की बैठक लेकर अफसरों की निर्देश दिए। बैठक में जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित कल्याणकारी योजनाओं और उनकी प्रत्तिपूर्ति के लिए निर्माण कार्यों से उपकर वसूली के सम्बंध में अवगत कराया। बैठक में सीएमओ ने जच्चा बच्चा कार्ड की उपयोगिता को बताते हुए निर्माण श्रमिकों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराये जाने की अपेक्षा की। बैठक में सीडीओ कुमुदेन्द्र कलाकर सिंह ने ब्लाक स्तर पर कैम्प लगाकर पात्र मनरेगा श्रमिकों के पंजीयन कराने और सम्बंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। डीएम ने उपकर वसूली बढाने के लिए प्रतिमाह सम्बंधित विभागों की बैठक कराने और योजनाओं का और अधिक प्रचार प्रसार कराने के लिए जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिये। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के अनुरोध पर ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कार्यस्थल पर कामकाजी महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिए प्रत्येक प्रतिष्ठान, जहाँ 10 या 10 से अधिक कर्मचारी नियोजित हैं। आन्तरिक परिवाद समिति के गठन कराने और समिति का गठन न करे वालों की सूची आवश्यक कार्यवाही के लिए उपलब्ध कराने निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अशोक। कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह एवं समिति के सदस्यगण सहित अन्य मौजूद रहे।

00

कारवाही करने के दिये गए निर्देश

जिला बाल श्रम टास्क फोर्स की बैठक की समीक्षा के दौरान डीएम संजय कुमार सिंह ने बाल/किशोर श्रमिकों का नियोजन करने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बंधुआ श्रम प्रथा उन्मूलन के सम्बंध में डीएम ने उपस्थित सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र में सजग दृष्टि रखने और प्रकरण संज्ञान में आने पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए समिति को अवगत कराये जाने की अपील की गयी।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।