बेमौसम बारिश ने बढाई किसानों की धड़कनें
Pilibhit News - गुरुवार को बेमौसम बारिश ने किसानों की धड़कनों को बढ़ा दिया। हल्की बारिश ने गेहूं की कटाई और भूसा बनाने के काम को प्रभावित किया। मौसम में अचानक परिवर्तन से अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री और न्यूनतम 23.8...

बेमौसम हुई गुरुवार को बारिश ने किसानों की धड़कनों को बढ़ा दिया। सुबह और दोपहर में बिजली की चमक के साथ बारिश होने से किसान अपने खेतों में पहुंच गए। हालांकि इस दौरान हल्की बारिश हुई, लेकिन इससे गेहूं कटाई व भूसा बनाने के काम में प्रावधान भी आ गया। बदले मौसम के कारण अधिकतम दो डिग्री तापमान गिर गया। बुधवार की रात से बढ़ी चल रही तपिश आखिरकार राहत बन कर बरसी। गुरुवार की सुबह अचानक मौसम ने यू टर्न लिया और तेज हवाओं के साथ बादल बरस पड़े। निचले इलाकों में जलभराव हो गया तो वहीं खेतों में गेहूं की कटाई में व्यस्त किसानों के अरमानों को एक बार फिर से झटका लगा। अधिकतम तापमान 35.7 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार की सुबह अचानक आसमान में बादल छा गए । इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश होते ही किसानों की धड़कन बढ़ गई। इस दौरान बहुत कम देर तक बारिश हुई,लेकिन काफी तेज रही। पानी थमने के बाद खेतों में कटे पड़े गेहूं के गठ्ठर भीग गए। बारिश थमने के बाद किसान उनको सही करते देखे गए। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे फिर से बिजली चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने किसानों को और चिंता में डाल दिया। झमाझम बारिश होते देख किसान अपने खेत में गेहूं की फसल को बचाने के लिए पहुंच गए। बारिश के साथ तेज हवा ने गेहूं की तैयार खड़ी फसल को गिरा दिया। बे मौसम हुई इस बारिश से गेहूं की कटाई और भूसा बनाने का काम भी प्रभावित हो गया।
00
क्या बोले जानकार
राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम 35.7 और न्यूनतम 23.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। आर्द्रता 67 से 45 दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक 44 रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।