Five Arrested for Mobile and Cash Robbery in Kamalganj मोबाइल, रुपये लूटने में पांच गिरफ्तार, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFive Arrested for Mobile and Cash Robbery in Kamalganj

मोबाइल, रुपये लूटने में पांच गिरफ्तार

Farrukhabad-kannauj News - कमालगंज में मोबाइल और रुपये लूटने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उपनिरीक्षक संजीव कुमार के अनुसार, इन लोगों ने एक व्यक्ति को लूटने की योजना बनाई और उसके साथ मारपीट कर मोबाइल और 3500...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 18 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल, रुपये लूटने में पांच गिरफ्तार

कमालगंज। मोबाइल और रुपये लूटने में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कमालगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि महरूपुर रावी निवासी शेखर कुमार, राजन, मोहित, अतुल व सियापुर निवासी दीपक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि देवरान गढ़िया गांव निवासी कुलदीप कुमार ने पूर्व में सूचना दी थी कि उसकी बाइक को राजन व तीन अज्ञात व्यक्तियो ंद्वारा रोककर झगड़ा किया गया। मोबाइल और 3500 रुपये लूट लिये गये। इस पर राजन व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्टदर्ज कर ली गयी थी।उन्होंने बताया कि इसके चलते पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पूछताछ में इन लोगो ने बताया कि हम सभी लोग भटपुरा वाले मोड़ पर स्थित नलकूप पर नहा रहे थे।उसी समय देवरान गढ़िया की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखायी दिया। हम लोगों ने उसे लूटने का प्लान बनाया। राजन ने उस व्यक्ति की बाइक को रोक लिया और हम लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व नगदी लूट ली। इसके बाद हम लोग भाग गये। इसके बाद हम लोगों ने लूटे गये मोबाइल को सियापुर निवासी दीपक को 2100 रुपये मे बेच दिया था।पैसे का बटवारा कर लिया था। उपनिरीक्षक ने बताया कि मोबाइल के अलावा दो हजार रुपया, आधार कार्डऔर ड्राइविंग लाईसेंस बरामद कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।