भोज खाकर लौट रहे युवक को मारी गोली, गंभीर
बैरगनिया में अशोगी रेल फाटक के पास, मुन्ना पासवान के बेटे बादल कुमार पासवान को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल का इलाज सीतामढ़ी के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस और खोखा...
बैरगनिया। शहर के अशोगी रेल फाटक के पास बुधवार की रात गांधी नगर निवासी मुन्ना पासवान(दर्जी) के पुत्र बादल कुमार पासवान को गोली मारकर एक युवक ने जख्मी कर दिया है। जख्मी का इलाज सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर है। चिकित्सक डॉ वरूण कुमार ने बताया कि ऑपरेशन कर दिया गया है। खून काफी बह गया है। आईसीयू में भर्ती कर मॉनेटरिंग की जा रही है। युवक के स्थिति में सुधार हो रहा है। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस सहित एक खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया पूछताछ में बात सामने आयी है कि बुधवार की रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच बादल अशोगी निवासी रामेश्वर राम के पुत्री के पूजा मटकोर कार्यक्रम के दौरान भोज खाकर रेल फाटक के पास पहुंचा। जहां अशोगी वार्ड-2 निवासी राजेश महतो उर्फ मंगनी महतो के पुत्र सुमन कुमार उर्फ बिट्टू अपने साथी शहर के माइस्थान मुहल्ला निवासी सत्यम कुमार के साथ पहुंचा। तो सुमन-बादल के बीच बाद विवाद हुआ। इसी बीच सुमन ने बादल के पीछे से गोली मारकर फरार हो गया। तब अशोगी वार्ड-9 के ग्रामीण युवक भोला कुमार सहित अन्य ने जख्मी बादल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन डॉ. वरूण कुमार के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि रात ही गश्ती पर निकले एएसआई सुशील कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर छानबीन करने के साथ गोली मारने वाले युवक के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन वह फरार था।अहले सुबह रेल फाटक के पास से एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वयं भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है,परिजन के ओर से कोई आवेदन या सीतामढ़ी से फर्द बयान प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही कांड दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जख्मी युवक भी आर्म्स एक्ट व बाइक चोरी के मामले में दो बार जेल जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।