विंध्य कॉरिडोर: स्टेशन मार्ग के लिए दस संपत्तियों की हुई रजिस्ट्री
Mirzapur News - प्रशासन ने स्टेशन से वीआईपी मार्ग तक 40 फीट चौड़ी सड़क के लिए तेज किया कामगर्मी शुरु होते ही नगर में बिजली की आंख मिचौली शुरु गर्मी शुरु होते ही नगर म

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्य कॉरिडोर परियोजना के तहत स्टेशन मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया ने मंगलवार को अहम रफ्तार पकड़ी। स्टेट बैंक चौराहा स्थित प्रशासनिक भवन में सात भवन स्वामियों की कुल दस संपत्तियों की रजिस्ट्री संपन्न कराई गई। यह रजिस्ट्री शाम पांच बजे नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय की निगरानी में की गई, जिसमें पर्यटन प्रभारी एवं एसडीएम शक्ति सिंह, लेखपाल श्याम जी और उपनिबंधन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। यह चौड़ीकरण कार्य विन्ध्याचल स्टेशन से स्टेट बैंक चौराहा होते हुए पुरानी वीआईपी मार्ग तक प्रस्तावित है, जहां 40 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है। परियोजना के इस हिस्से के तहत कुल 70 संपत्तियों की रजिस्ट्री प्रस्तावित है, जिनमें अब तक 10 संपत्तियों की रजिस्ट्री पूरी की जा चुकी है।
नगर प्रशासन के अनुसार रजिस्ट्री के तुरंत बाद जैसे ही संबंधित भवन स्वामियों के खातों में मुआवजा की राशि भेजी जाएगी और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि आमजन के सहयोग से यह परियोजना क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। वहीं चौड़ीकरण के बाद इस मार्ग से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुगमता मिलेगी और यातायात भी पहले से अधिक सुव्यवस्थित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।