मस्तिष्क ज्वर से बचाव पर हुई चर्चा
डुमरी कटसरी में बाल विकास परियोजना कार्यालय में सेविकाओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों में मस्तिष्क ज्वर से बचाव और उपचार के तरीकों पर चर्चा की गई। अभिभावकों को बच्चों को तेज धूप...

डुमरी कटसरी। प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में सेविकाओ के लिए कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को हुआ। इस मौसम में बच्चो होने वाले मस्तिष्क ज्वर से बचाव एवं उपचार के संबंध में कार्यशाला में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चो को तेज धूप मे नही निकलने देना, रात में खाली पेट नही सोने देना आदि के प्रति अभिभावक को जागरूक करने पर बैठक में बल दिया गया। तेज बुखार होना, बुखार के साथ चमकी होना जैसे लक्षण होने पर पिडीत को अविलंब अस्पताल पहुंचाने मे सहयोग का निर्देश सेविकाओ को दिया गया।प्रभारी डा संजय कुमार, सीडीपीओ मनीषा कुमारी, भीबीडीएस राजीव कुमार, युनिसेफ के बीसीएम शशिरंजन चौधरी,पीरामल के नवीन कुमार मिश्र आदि कार्यशाला मे शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।