Farmer Labor Organization Raises Concerns Over PM Housing Scheme Survey Irregularities आवास सर्वे में बरती जा रही लापरवाही, पात्रों का कराए सर्वे , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFarmer Labor Organization Raises Concerns Over PM Housing Scheme Survey Irregularities

आवास सर्वे में बरती जा रही लापरवाही, पात्रों का कराए सर्वे

Fatehpur News - -किसान मजदूर मोर्चा संगठन ने सीडीओं को सौंपा ज्ञापन -किसान मजदूर मोर्चा संगठन ने सीडीओं को सौंपा ज्ञापन -किसान मजदूर मोर्चा संगठन ने सीडीओं को सौंपा ज्ञापन

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 18 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
आवास सर्वे में बरती जा रही लापरवाही, पात्रों का कराए सर्वे

फतेहपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में बरती जा रही खामियों पर किसाान मजदूर संगठन ने आवाज बुलंद की। अपात्रों को पात्र बनाने का आरोप लगा पात्रों को लाभांवित किए जाने व सर्वे में जुटे कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है। गुरूवार को विकास भवन में किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जहां पर विभिन्न ब्लॉकों के पहुंचे पीड़ितों की आवाज बनकर सीडीओं को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि पीड़ितों के कच्चे मकान है लेकिन पात्र नहीं बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास सर्वे में जुटे सर्वेयर अपात्रों को पात्र बना रहे है लेकिन जो पात्र है उन्हे अपात्र किया जा रहा है।

उन्होने पीड़ितों को लाभांवित करने व सर्वेयरों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही संगठन की जिला सचिव प्रियंका ने कहा कि थानों के भ्रष्टाचार को बंद कराया जाए, एसपी द्वारा निरीक्षण कर हकीकत जानने की बात कही है। यहां पर संगठन के पदाधिकारियों के अलावा तमाम लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।