Suspicious Death of Bride in Kawak Postmortem Halted After Family Notification काको में छत से गिरने से विवाहिता की संदिग्ध मौत, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSuspicious Death of Bride in Kawak Postmortem Halted After Family Notification

काको में छत से गिरने से विवाहिता की संदिग्ध मौत

काको में छत से गिरने से विवाहिता की संदिग्ध मौतकाको में छत से गिरने से विवाहिता की संदिग्ध मौतकाको में छत से गिरने से विवाहिता की संदिग्ध मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 18 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
काको में छत से गिरने से विवाहिता की संदिग्ध मौत

मायके पक्ष को सूचना देकर पोस्टमार्टम रोका गया काको ,निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के एनवा गांव में गुरुवार को एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान रितिका देवी के रूप में की गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका के पति रोशन कुमार ने बताया कि रितिका छत से कपड़े उतार रही थीं, इसी दौरान पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से गिर पड़ीं। गिरने के बाद वह बेहोश हो गईं, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही काको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि वह छत से कपड़े उतार रही थी, उसी दौरान हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।