बभना सब्जी मंडी व टेनी विगहा मोहल्ला से दो बाइकों की चोर
बभना सब्जी मंडी व टेनी विगहा मोहल्ला से दो बाइकों की चोरबभना सब्जी मंडी व टेनी विगहा मोहल्ला से दो बाइकों की चोर

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बाइक चोरी की घटनाएं फिर बढ़ गई है। पलक झपकते अपराधी व्यस्त बाजारों और लोगों के घरों के दरवाजे से गाड़ियां लेकर भागने में सफल हो जा रहे हैं। बाइक चोरी की दो घटनाएं नगर थाना क्षेत्र के बभना सब्जी मंडी और टेनी विगहा मोहल्ले से हुई। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है। खबर के अनुसार पंडूई गांव के निवासी भोला बिंद ने गुरुवार को बताया कि बभना सब्जी मंडी के पास उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की थी और सब्जियां खरीद रहे थे। महज कुछ हीं मिनट के बाद जब आए तो उनकी गाड़ी गायब थी। किसी अपराधी ने बाइक ले भागा था। इसकी सूचना उन्होंने नगर थाने की पुलिस को दी है। बभना सब्जी मंडी से कई बाइकों की चोरी हो चुकी है। बताया जाता है कि बभना सब्जी मंडी दुर्गा स्थान के पास असामाजिक तत्वों का अक्सर जमावड़ा लगा रहता है। वाहन चोरी की एक घटना नगर थाना क्षेत्र के टेनी विगहा मोहल्ला में हुई। इस मोहल्ले के निवासी जयप्रकाश कुमार के घर के दरवाजे के पास से गाड़ी अपराधी ले भागे। बताया गया है कि उक्त व्यक्ति ने दरवाजे पर बाइक खड़ी की थी जिसकी चोरी हो गई। एक दिन पूर्व ही जहानाबाद शहर के ऊंटा सब्जी मंडी के पास से भी एक सरकारी कर्मी की बाइक की चोरी कर ली गई। कर्मी सब्जी खरीदने गए थे। इस दौरान मंडी के पास खड़ी बाइक को अपराधियों ने ले भागा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।