Firing in celebration at farewell ceremony, bride's uncle dies after being shot, mourning prevails लखनऊ में विदाई समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से दुल्हन के ताऊ की मौत, पसरा मातम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Firing in celebration at farewell ceremony, bride's uncle dies after being shot, mourning prevails

लखनऊ में विदाई समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से दुल्हन के ताऊ की मौत, पसरा मातम

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में विदाई समारोह में हर्ष फायरिंग हुई। इस दौरान गोली लगने से दुल्हन के ताऊ की मौत हो गई। पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी है। घटने के बाद मातम पसर गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में विदाई समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से दुल्हन के ताऊ की मौत, पसरा मातम

लखनऊ में काकोरी के गहलवारा में बुधवार रात विदाई समारोह के दौरान दूल्हे पक्ष की तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। हर्ष फायरिंग के दौरान गोली दुल्हन के ताऊ के पेट में जा लगी। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े। वृद्ध को गोली लगते ही हर्ष फायरिंग कर रहे लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गए। ग्रामीण पुलिस को बताए बिना ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में वृद्ध की मौत होने पर शव को वापस घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। हर्ष फायरिंग की घटना से मातम पसर गया। रिश्तेदार की गोली लगने से मौत हुई। वहीं, बेटी की विदाई भी अधर में पड़ गई। फायरिंग करने का आरोप वर पक्ष के लोगों पर है। जो घटना के बाद कार छोड़ कर भाग गए। पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी है।

गहलवारा निवासी दूध व्यापारी चांद बाबू की बेटी की बुधवार रात करीब 8.30 बजे विदाई होनी थी। वर पक्ष के लोग पारा काकोरी मोड़ से आए थे। जिन्होंने विदाई से पूर्व असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां चलने से ग्रामीण भी हड़बड़ा गए। इस दौरान मस्जिद से निकल कर घर आ रहे चांदू बाबू के भाई शमशेर (70) के पेट में गोली लग गई। उनकी चीख सुन कर परिवार के लोग दौड़े। शमशेर सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे।

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से वृद्ध के घायल होने की सूचना काफी देर तक पुलिस को नहीं दी गई। परिवार वाले ग्रामीणों की मदद से शमशेर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे। पर, अस्पताल जाने के रास्ते में ही शमशेर की मौत हो गई। जिसके बाद शव को लेकर परिवार वाले गांव लौट आए। इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है।

ये भी पढ़ें:आर्केस्ट्रा के दौरान युवक ने जमकर की हर्ष फायरिंग, दूल्हा हुआ गिरफ्तार