पिछले 10 महीनों से भारत में रह रही यह लड़की, लोगों के व्यवहार के बारे में क्या कहा?
- viral post: पिछले दस महीनों में डेनमार्क की एक महिला भारत में रह रह है। सोशल मीडिया पर अपनी दस महीनों की कहानी लिखते हुए उसने बताया कि भारत आना उसकी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फैसलों में से एक है।

आज कई भारतीय युवा अपनी पढ़ाई खत्म होने के बाद विदेश में बसने या वहां पर नौकरी करने का सपना देखते हैं। कई बार उन्हें यहां पर सही अवसर न मिलने का दुख होता है तो कई बार उन्हें भारत से ज्यादा विदेश आकर्षित करता है लेकिन डेनमार्क की एक महिला ऐसी भी है जो भारत में रहने के अपने फैसले की वजह से वायरल हो रही है। डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में रहने वाली एस्ट्रिड एस्मेराल्डा पिछले 10 महीने से भारत में रह रही हैं और इसे अपने जीवन का सबसे बेहतरीन फैसला बताती हैं।
सोशल मीडिया पर अपनी भारत यात्रा की जानकारी साझा करते हुए एस्ट्रिड ने हाल ही में एक पोस्ट किया। एस्ट्रिड के मुताबिक वह कोपनहेगन के अपने जीवन से ऊब चुकी थीं, अब जबकि वह भारत में हैं तो यहां पर उन्हें अपने जीवन का सही मतलब महसूस हुआ है। एस्ट्रिड ने लिखा कि भारत आना उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक था। पिछले दस महीनों में मैंने भारत की विभिन्न सुंदर और सांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरता को महसूस कर चुकी हैं। मुंबई में उनके अनुभवों ने उन्हें भारतीय लोगों से प्यार करने के लिए मजबूर कर दिया है।" एस्ट्रिड के मुताबिक भारत ने उनके सपनों को जगाया है और उनके कर्म के महत्व के बारे में सिखाया है।
एस्ट्रिड ने लिखा, "मुझे अपने जीवन में बदलाव की जरूरत थी, ऐसा नहीं है कि मेरा जीवन या नौकरी मुझे बहुत परेशान कर रहे थे या मेरा कोई दोस्त नहीं था... सब सही था लेकिन बस में सही नहीं थी.. मेरा मन कोपनहेगन की अपनी जिंदगी से ऊब चुका था.. वह जगह केवल गर्मियों के लिए सही है.. बाकी समय पर वहां पर लोग केवल गर्मियों का इंतजार करते हैं। अब जब में भारत में हूं तो मैं यह कह सकती हूं कि भारत ने मेरी आंखे खोल दी हैं। मुझे यहां की हर चीज से प्यार है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।