भूगर्भीय जांच न होने से आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठे
मुनस्यारी के ग्रामीणों ने भूगर्भीय जांच की मांग को लेकर धरना दिया। युकां जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में ग्रामीण तहसील परिसर में एकत्र हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कई गांवों की...
मुनस्यारी। विकासखंड के आपदा प्रभावित गांवों का भूगर्भीय जांच न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना दिया। गुरुवार को युकां जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में ग्रामीण तहसील परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरने में बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि बीते नौ माह से बोना, गोल्फा, तोमिक, आलम, पत्थरकोट, भैंसखाली, रतगडी, जोशा, मर्तमा, मालुपाती, धापा, टांगा, बिंदी, गीखू, झापुली आदि गांवों की भूगर्भीय जांच की मांग उठा रहे हैं, लेकिन सरकारी तंत्र कोई सुध नहीं ले रहा है। कहा कि प्रशासन की अनदेखी से आहत होकर मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।