स्पेस लैब का विधायक ने किया लोकार्पण
Deoria News - सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। प्राथमिक विद्यालय खुखुन्दू नं.1 में भारत सरकार द्वारा नव निर्मित

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। प्राथमिक विद्यालय खुखुन्दू नं.1 में भारत सरकार द्वारा नव निर्मित स्पेस लैब का लोकार्पण मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने फीता काटकर किया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, नृत्य समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को को प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सानिया व शिवन्या को मेडल देकर सम्म्मनित किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक शगुफ्ता जबीं ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार सिंह ने सभी छात्रों के बेहतर प्रदर्शन करने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नथुन राय ने व संचालन ज्ञान प्रकाश मिश्र ने किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन बलराम जयसवाल, अरुण राय, प्रधान प्रतिनिधि जयराम प्रसाद, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिलीप गोंड़, प्रधानाध्यापक शगुफ्ता जबीं, मनन राय, प्रियंका, कुमकुम त्रिपाठी, वंदना त्रिपाठी, संजीव कुमार, मनीष सिंह, चन्द्रभूषण यादव, अभिनंदन उपाध्याय, संगीता, विद्यावती, राजेश कुमार, कृष्णा, छात्रा शिवन्या, सानिया, अमृता, सौम्या, खुशबू, प्रिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।