राजसमंद:मातम में बदली बारात की खुशियां,बस-ट्रक की भयंकर भिड़त में 37 घायल, देखिए वीडियो
- एक खुशी का मौका देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों से भरी बस को भीषण टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बस में बैठे कई लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे।

बारात उदयपुर के आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड से राजसमंद के ताराखेड़ा खंडेल चौराहे के पास जा रही थी। शादी थी उदयपुर निवासी मनोज नायक और राजसमंद की पूजा नायक की। कार में सवार दूल्हा और उसका छोटा भाई तो सुरक्षित रहे,लेकिन बारातियों से भरी बस ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चीख-पुकार से बस गूंज उठी और बाराती इधर-उधर सड़क पर बिखर गए।
हादसे में कुल 37 लोग घायल हुए हैं,जिनमें 5 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी को आनन-फानन में अनंता हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सड़क पर पड़े घायलों को राहगीरों और मौके पर पहुंचे लोगों ने जैसे-तैसे संभाला। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि ट्रक एक कार को बचाने की कोशिश में अचानक रॉन्ग साइड मुड़ गया और सामने से आ रही बस से भिड़ गया। टक्कर के बाद कई यात्री हवा में उछलते हुए दिखाई दिए।
ट्रक और बस दोनों के ड्राइवर वाहनों में बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से उन्हें बाहर निकाला गया। ट्रक का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो चुका था। राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीनाथजी और नाथद्वारा पुलिस थानों से अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेजा। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बारात की रौनक सन्नाटे में बदल गई। इस भीषण हादसे ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत अक्सर मासूम लोग ही चुकाते हैं—कभी अपनों को खोकर,तो कभी ज़िंदगीभर का दर्द लेकर।