खातीगांव/भंडारीगांव में नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
बागेश्वर के कांडा तहसील में भंडारीगांव के पंचायत भवन में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कई गांवों के जरूरतमंद लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। परीक्षण के बाद जिन लोगों को ऑपरेशन की...
कांडा(बागेश्वर)। संवादाता बागेश्वर जनपद कांडा तहसील क्षेत्र के अंतिम छोर पिथौरागढ़ जनपद के बार्डर पर स्थित
कमस्यारघाटी के भंडारीगांव खातीगांव के पंचायत भवन में नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खातीगांव खाड़ी कपूरी रावतसेरा अठपैसिया बगराटी नरगोली देवलेत चंतोला बनैगांव औलानी अखराड़ी ढानण भैसुड़ी ठांगा तुषरेड़ा सिमायल धौलियापाटा देवलबिछराल गांव के जरूरतमंद लोगों ने इस शिविर का भरपूर लाभ लिया प्रशिक्षण कर्ता द्वारा सभी का परीक्षण किया गया। जिन लोगों को आपरेशन की जरूरत महसूस हुई उनका आपरेशन भी किया जाएगा पिथौरागढ़ लेजाकर भूतपूर्व सैनिक हरीश डसीला ने सीमांत फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना करते हुए फाउंडेशन का आभार जताया हैं।इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक हरीश डसीला,अभिलाष सिंह सीमांत सेवा फाउंडेशन पिथौरागढ़, गोविंद सिंह मेहरा,समशेर मेहरा, जीवन सिंह डसीला,बचुली देवी मेहता,पार्वती देवी,नारायण सिंह, ललित रावत, हेमा राठौर, सुरेश राठौर, हंसी रावत, गोपाल राम,गोकुल नगरकोटी सहित दर्जनों जरूरतमंद लोगों की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।