अतिक्रमण के चलते मार्ग मर पैदल चलना हुवा दूभर
खटीमा में सड़कें अतिक्रमण के कारण सकरी हो गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदार अपने सामान फुटपाथ पर रखते हैं, जिससे आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़...

खटीमा। शहर की सड़क अतिक्रमण के चलते सकरी हो गई हैं। जिसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जिससे जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है। लेकिन जिम्मेदारों का इस समस्या पर कोई विशेष ध्यान नहीं है। जिसके चलते आम जनमानस को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर के मुख्य बाजार के दोनों और के दुकानदार अपनी दुकान का सामान फुटपाथ पर रख देते हैं। जिससे आने-जाने वालों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कई दुकानों के आगे रेडी–ठेले, सामान उतारने व रखने वाले वाहनों के खड़े रहने से जाम की स्थिति बन जाती है। दुकान का सामान फुटपाथ पर रखने से लोगों को आने जाने में असुविधा होती हैं। नगर के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थान पर टुकटुक चालक सवारीयों के चक्कर में जहां-तहां खड़े होकर जाम को बढ़ावा देते हैं। अतिक्रमण के चलते पालिका के सफाई कर्मियों को नालियों की सफाई करने में बड़ी असुविधा होती है। पुलिस एवंम प्रशासन द्वारा समय-समय पर चलायी जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान को नगर के व्यापारी ठेंगा दिखाकर पूर्व की स्थिति बरकरार रखते हैं। नगर के टनकपुर रोड़ एवं खड़ंजा रोड़ में सर्वाधिक अतिक्रमण की स्थिति बनी रहती है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अब देखना होगा आखिर सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान कब चलेगा और कितना प्रभावी होगा। क्योंकि पूर्व में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान कई बार दम तोड़ चुका हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।