बिजनौर: शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
Bijnor News - रेहड़ में बुधवार रात एक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे घरेलू सामान, दोपहिया वाहन और बिजली उपकरण जलकर नष्ट हो गए। घटना के समय घर में मेहमान और परिवार के सदस्य मौजूद थे, जिनकी दम घुटने से हालत...

रेहड़। शार्ट सर्किट से आग लगने से घर में रखा घरेलू सामान, दोपहिया वाहन तथा बिजली उपकरण जलकर नष्ट हो गये। बुधवार देर रात हादसा होने के कारण एक दिन पूर्व हुए मांगलिक कार्यक्रम में आये मेहमानों सहित घर के सदस्यों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने घर के लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला। गांव अमाननगर (हर्रायवाला) निवासी कलवा सिंह पुत्र हरपाल सिंह के घर बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। घर में उठे धुएं से कमरों में सो घर के घर के सदस्यों और मेहमानों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। आसपास के लोगों ने कमरों का दरवाजा खोलकर बेहोश पड़े लोगों को बाहर निकालकर आग पर बमुश्किल काबू पाया। गृहस्वामी कलवा सिंह ने बताया कि एक दिन पूर्व मंगलवार को उसके भाई सौरभ कुमार का रिश्ते का कार्यक्रम था। रिश्तेदार व मेहमान भी आये हुए थे। इसी रात किसी समय बिजली के शार्ट सर्किट होने के कारण घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा गांव निवासी शीतल कुमार का डीजे सिस्टम, नई बाइक, घरेलू सामान, बिजली उपकरण, कपड़े तथा राशन का सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित कलवा ने बताया कि इस हादसे में उसका लगभग पांच-छह लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवअे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।