Eastern UP Expressway Service Road Turns Into Hub of Crime and Disorder एक्सप्रेस वे का सर्विस रोड अराजकतत्वों का अड्डा, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsEastern UP Expressway Service Road Turns Into Hub of Crime and Disorder

एक्सप्रेस वे का सर्विस रोड अराजकतत्वों का अड्डा

Sultanpur News - धनपतगंज में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सर्विस रोड अब अराजकतत्वों और अपराध का केन्द्र बन गया है। ग्रामीण शराबियों के जमावड़ों से परेशान हैं और पुलिस इस समस्या को रोकने में नाकाम है। स्थानीय लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 16 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस वे का सर्विस रोड अराजकतत्वों का अड्डा

धनपतगंज। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सर्विस रोड अराजकतत्वों और अपराध का केन्द्र बन गया है। जो ग्रामीणों के लिये परेशानी का सबब है। शाम से देर रात तक लगते शराबियों के जमावड़ों को रोकने में पुलिस महकमा नाकाम नजर आ रहा है। मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने के लिये पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे सर्विस रोड का निर्माण कर ग्रामीणों को उपलब्ध कराई सुविधा अब असुविधा में तब्दील होती जा रही है। यह रोड अराजकतत्वों के लिए आसान है। स्थानीय पुलिस प्रशासन इस समस्या से उदासीन है। देर शाम इन रास्तों पर निकलने में ग्रामीण खुद को असुरक्षित मानते हैं। उनका आक्रोश है कि इन्हीं मार्गों से निकलती पुलिस इनको देखकर नजर अंदाज करती है। इसके चलते ग्रामीणों में इनके विरुद्ध शिकायत करने की हिम्मत जवाब दे जाती है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर आकस्मिक निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।