Free Distribution of Bags and Books to New Students at Aasti Primary School नव प्रवेशी बच्चों का बांटी गई बैग समेत स्टेशनरी, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFree Distribution of Bags and Books to New Students at Aasti Primary School

नव प्रवेशी बच्चों का बांटी गई बैग समेत स्टेशनरी

Fatehpur News - -प्राथमिक विद्यालय अस्ती में हुआ वितरण कार्यक्रम -प्राथमिक विद्यालय अस्ती में हुआ वितरण कार्यक्रम -प्राथमिक विद्यालय अस्ती में हुआ वितरण कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 16 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
नव प्रवेशी बच्चों का बांटी गई बैग समेत स्टेशनरी

फतेहपुर। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अस्ती में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को निशुल्क बैग, किताबें, स्टेशनरी वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची महिला थाना प्रभारी कांति सिंह ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे और उन्हें सारे हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी। कहा कि इन नम्बरों को याद रखो। राष्ट्रपति द्वारा सम्मान प्राप्त प्रधानाध्यापिका आसिया फारुकी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुस्तक वितरण कर बच्चों से बातचीत की। कक्षा एक के नए प्रवेश बच्चों को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बैग वितरण कार्यक्रम कराया गया। उनके द्वारा बच्चों को टॉफी, बिस्किट कुरकुरे,भी बांटे गए और साथ ही बहुत सी विभागीय जानकारी जैसे हेल्पलाइन नंबर्स, आपातकालीन सुविधा, साइबर क्राइम क्यों और कैसे और उसे किस प्रकार से बचा जा सके इसकी जानकारी दी गई।

उनकी और उनके टीम के द्वारा विद्यालय में अभिभावकों, रसोइयों और बच्चों को महिला थाना प्रभारी के द्वारा विद्यालय की साज सज्जा के प्रशंसा की गई। साथ ही साथ बच्चों को अपने जीवन के संघर्षों के बारे में भी उन्होंने बताया। कहा कि कैसे बिहार से पढ़ाई करके महिला थाना प्रभारी तक का सफर अनेक संघर्षों के बाद हासिल किया। वहीं नारी शक्ति के लिए पंपलेट देकर आसपास की महिलाओं को जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।