Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsPolice Investigates Illegal Excavation and Soil Theft in Korsam Village
नहर विभाग की जमीन पर खनन में केस दर्ज
Fatehpur News - चौडगरा के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में, कोरसम गांव के पास नहर विभाग की जमीन पर मिट्टी की खुदाई करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। स्थानीय भाजपा नेता की शह पर माफिया ने जेसीबी से खुदाई कर 50...
Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 16 April 2025 11:26 PM

चौडगरा। कल्याणपुर थाना के कोरसम गांव के पास नहर विभाग की जमीन पर खुदाई कर मिट्टी ले जाने के मामले में पुलिस ने सींचपाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बता दें कि कोरसम गांव से गुजरी नहर के किनारे की जमीन नहर विभाग की है। एक स्थानीय भाजपा नेता की शह पर माफिया नहर पटरी को जेसीबी से खुदवा कर 50 डंपर मिट्टी पार कर ले गए थे। नहर विभाग के जिलेदार सुरेश सिंह ने टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया था। थाना प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।