Finance Ministry Meeting on Bank Performance Scheduled for May 6 Discussing Key Schemes वित्त मंत्रालय की बैंक प्रमुखों के साथ बैठक टली, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFinance Ministry Meeting on Bank Performance Scheduled for May 6 Discussing Key Schemes

वित्त मंत्रालय की बैंक प्रमुखों के साथ बैठक टली

वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की तारीख बदलकर 6 मई कर दी है। इस बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन, पीएम मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया और पीएम स्वनिधि योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
वित्त मंत्रालय की बैंक प्रमुखों के साथ बैठक टली

नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त मंत्रालय ने वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में बदलाव किया है और अब यह छह मई को होगी। इससे पहले यह बैठक 17 अप्रैल को होनी थी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जन धन योजना और मुद्रा योजना सहित सरकार की प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों पर चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए पीएम मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया और पीएम स्वनिधि योजनाओं सहित वित्तीय समावेश की प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों पर भी चर्चा होगी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 1.29 लाख करोड़ रुपये का अबतक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ कमाया है। यह सालाना आधार पर 31.3 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य अवधि के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन में रिकॉर्ड शुद्ध लाभ, बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता और पर्याप्त पूंजी भंडार जैसे प्रमुख वित्तीय मापदंडों के मामले में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।