वित्त मंत्रालय की बैंक प्रमुखों के साथ बैठक टली
वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की तारीख बदलकर 6 मई कर दी है। इस बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन, पीएम मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया और पीएम स्वनिधि योजनाओं...

नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त मंत्रालय ने वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में बदलाव किया है और अब यह छह मई को होगी। इससे पहले यह बैठक 17 अप्रैल को होनी थी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जन धन योजना और मुद्रा योजना सहित सरकार की प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों पर चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए पीएम मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया और पीएम स्वनिधि योजनाओं सहित वित्तीय समावेश की प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों पर भी चर्चा होगी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 1.29 लाख करोड़ रुपये का अबतक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ कमाया है। यह सालाना आधार पर 31.3 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य अवधि के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन में रिकॉर्ड शुद्ध लाभ, बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता और पर्याप्त पूंजी भंडार जैसे प्रमुख वित्तीय मापदंडों के मामले में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।