Rising Patient Numbers in Santkabirnagar District Hospital Due to Heat Fever and Abdominal Pain Cases Surge अस्पताल में बढ़ रहे पेट दर्द व बुखार के मरीज, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsRising Patient Numbers in Santkabirnagar District Hospital Due to Heat Fever and Abdominal Pain Cases Surge

अस्पताल में बढ़ रहे पेट दर्द व बुखार के मरीज

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के जिला अस्पताल में गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पेट दर्द और बुखार के मरीजों की सबसे अधिक भीड़ है। मरीजों को दवा और जांच कराने में लंबी कतारों का सामना करना पड़ रहा है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 22 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में बढ़ रहे पेट दर्द व बुखार के मरीज

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गर्मी के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इन दिनों सबसे अधिक पेट दर्द व बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही है। इन मरीजों में बुखार से पीड़ित अधिक लोग रहते हैं। मरीजों को दवा लेने व जांच कराने के लिए लंबी कतार लगानी पड़ रही है। इसके कारण समय से जांच रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। जिससे मरीजों को उपचार के लिए दूसरे दिन अस्पताल आने की मजबूरी हो जा रही है।

जिला अस्पताल में इन दिनों बुखार से बीमार मरीजों में प्लेट्लेट्स कम हो रहा है। राहत की बात यह है कि बड़ों में अभी डेंगू नहीं निकल रहा है। ओपीडी में पेट दर्द के जो मरीज आ रहे हैं उनका जांच करवाकर चिकित्सक आवश्यक बचाव की सलाह भी दे रहे हैं। डा. रमाशंकर सिंह ने मरीजों को बताया कि पीने के पानी को ढंककर रखें। सभी लोग सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें। खाना-पान का परहेज करें। बुखार आने पर चिकित्सक से सलाह लें। बिना चिकित्सक की सलाह के दवा कदापि न लें। वहीं बाल रोग विशेषज्ञ डा. डीपी सिंह ने बताया कि बच्चों का खान-पान में परहेज रखें। परामर्श लेने के बाद ही दवा लें।

दवा लेने व जांच कराने में परेशान हो रहे मरीज

जिला अस्पताल में मरीजों को दवा वितरण कक्ष से दवा लेनी बड़ी बात हो गई है। दो से तीन घंटे तक महिला व पुरुष मरीजों को खड़ा होकर इंतजार करन पड़ रहा है। वहीं पैथोलॉजी में भी मरीजों का सैंपल देने व जांच रिपोर्ट लेने में पसीने छूट रहे हैं। दो बजे के बाद ही अधिकांश मरीजों को जांच रिपोर्ट मिल पा रही है। जिससे कि वे दूसरे दिन उपचार कराने को अस्पताल आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।