Severe Thunderstorm and Rain Forecast in Nalanda Temperature Ranges from 21 to 34 C नालंदा में आज व कल तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSevere Thunderstorm and Rain Forecast in Nalanda Temperature Ranges from 21 to 34 C

नालंदा में आज व कल तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना

नालंदा में आज व कल तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावनानालंदा में आज व कल तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावनानालंदा में आज व कल तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावनानालंदा में आज व कल तेज आंधी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 16 April 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा में आज व कल तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना

नालंदा में आज व कल तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना अधिकतम 34 तो न्यूनतम 21 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान रहने की संभावना आंधी के दौरान खुले स्थानों पर न जाने की सलाह नूरसराय, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण भारत मौसम विज्ञान विभाग सबौर,भागलपुर से जारी नालंदा जिला मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 17 व 18 अप्रैल को तेज आंधी के साथ कई स्थानों पर बूंदाबांदी होने का अनुमान। दोनों दिन जिले का अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेट तक रह सकता है। जबकि, अधिकतम सापेक्ष आर्द्रता 80 तो न्यूनतम 30 प्रतिशत तक रह सकती है। दोनों दिन 25 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूरबा या दक्षिण-पूरबा हवा चल सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने दोनों दिन आंधी और बिजली के साथ सतही हवाएं चलने की चेतावनी भी दी है। मौसम चेतावनी में यह भी कहा है गया है कि आंधी-बारिश व आकाशीय बिजली से गेहूं, सरसों और बागवानी फसलों को नुकसान हो सकता है। सलाह दी गयी है कि परिपक्व हो चुकी फसलों की कटाई करें और खेतों में जलनिकासी की व्यवस्था रखें। पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। साथ ही आंधी के दौरान खेतों में काम न करें। हार्थेस्टिंग के बाद अनाज को सुरक्षित स्थानों पर भंडारित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।