प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव यात्रा 20 मई से
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 20 मई से 'बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत करेंगे। वह गांव-गांव जाकर प्रबुद्धजनों और आम लोगों से संवाद करेंगे। इसके पहले, 23 अप्रैल से वह उद्घोष यात्रा शुरू करेंगे,...

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 20 मई से राज्य में ‘बिहार बदलाव यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह गांव-गांव में जाकर राज्य में परिवर्तन की चाहत रखने वाले प्रबुद्धजनों, बुद्धिजीवियों और आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे। जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने बुधवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके पहले 23 अप्रैल से प्रशांत किशोर पुन: अपनी उद्घोष यात्रा शुरू करेंगे। उद्घोष यात्रा में अगले एक माह में वह राज्य के विभिन्न जिलों में 50 जन सभाओं को संबोधित करेंगे। एक मई तक वह राज्य के 11 जिलों के 16 विधान सभा क्षेत्रों में जन-सभाएं करेंगे। इसी क्रम में 23 अप्रैल को भागलपुर जिले के पीरपैंती में पहली और सुलतानगंज में दूसरी सभा होगी। 24 को धोरैया (बांका) और जमालपुर (मुंगेर), 25 को सिकंदरा (जमुई) और हसुआ (नवादा), 27 को हरनौत (नालंदा) और शेरघाटी (गया), 28 को ओबरा (औरंगाबाद) और अरवल, 29 को टिकारी (गया) और गोविन्दपुर (नवादा), 30 को जमुई और बेल्हर (बांका) तथा एक मई को गोपालपुर (भागलपुर) और तारापुर (मुंगेर) में आम सभाओं को संबोधित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।