Road Damage Due to Water Pipeline Construction in Kankar Pur Village पाइप लाइन डालने को खोदी सड़क, हो रहे हैं हादसे, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsRoad Damage Due to Water Pipeline Construction in Kankar Pur Village

पाइप लाइन डालने को खोदी सड़क, हो रहे हैं हादसे

Etawah-auraiya News - सड़क के गड्डे में फंसी ट्रैक्टर ट्राली, जलनिगम ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही फोटो.35. खोदकर छोड़े गये गड्डे में फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली इकदिल, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 16 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
पाइप लाइन डालने को खोदी सड़क, हो रहे हैं हादसे

इकदिल, संवाददाता। जल निगम ठेकेदार द्वारा गांव में पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदे गए गड्डों से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके गड्डे में ट्रैक्टर ट्रॉली बुरी तरह फंस गई। जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। क्षेत्र के गांव कांकरपुर में सड़क में हुए गड्ढे में बुधवार को मौरंग सीमेंट बोरी लदी ट्रैक्टर ट्राली फंस गई, इससे घंटों मार्ग से आवागमन बाधित रहा। सरकार द्वारा गांव में पिछले साल से गांव में हर घर जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदारों ने सड़कों को खोदकर पाइप लाइन बिछाकर घरों में टोंटी लगाने के लिए पाइप तो पहुंचा दिए लेकिन उसमे अभी तक टोंटी नहीं लगाई गई। कई स्थानों पर तो पाइप लाइन बिछाने के बाद उसे बीच रास्ते में ही छोड़ कर चले गए। पाइप लाइन को घर तक नहीं पहुंचाया गया। बीच रास्ते में निकले पाइप से कई लोग फंसकर गिरने चोटिल हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली फंसने पर सड़क का आवागमन पूरी तरह एक घंटे के लिए बंद हो गया। बहुत मुश्किल से ट्रैक्टर ट्रॉली को गड्ढे से निकालकर आवागमन शुरू कराया गया। हाईवे किनारे गांव महावीर नगर में पाइप लाइन बिछाने से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद भी सड़क में अनेक स्थान पर हुए गड्ढों को भरे जाने की कार्रवाई निगम द्वारा नहीं कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।