Train Derailment Conspiracy Thwarted Near Raheemabad Station लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर बोटा रख गरीब रथ पलटाने का प्रयास , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTrain Derailment Conspiracy Thwarted Near Raheemabad Station

लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर बोटा रख गरीब रथ पलटाने का प्रयास

Lucknow News - लखनऊ-नई दिल्ली वाया मुरादाबाद रेल सेक्शन के रहीमाबाद स्टेशन के पास गरीब रथ स्पेशल ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई। ट्रेन का इंजन लकड़ी के बोटे से टकराया, लेकिन चालक ने समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर बोटा रख गरीब रथ पलटाने का प्रयास

लखनऊ-नई दिल्ली वाया मुरादाबाद रेल सेक्शन के रहीमाबाद स्टेशन के पास मंगलवार रात लकड़ी का बोटा रखकर गरीब रथ स्पेशल ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। रहीमाबाद और कैथूलिया गांव के बीच डाउन ट्रैक पर ढाई फुट लंबा और 6 इंच मोटा लकड़ी का बोटा आम के पत्तों और भगवा कपड़े में लपेट कर रखा गया था। रहीमाबाद स्टेशन से रवाना होते ही नई दिल्ली जा रही गरीब रथ का इंजन टकराया तो चालक ने ट्रेन रोक कर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। रात में ही आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक साफ कराया। इससे करीब एक घंटे तक डाउन ट्रैक बाधित रहा। गैंगमैन की तहरीर पर रहीमाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। लखनऊ में छह महीने के भीतर दूसरी बार रेलवे ट्रैक पर बोटा रख ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। गैंगमेन राजेश रंजन के मुताबिक मंगलवार भोर में करीब 2:48 बजे लखनऊ से ट्रेन संख्या 05577 अप सहरसा-आनन्द विहार नई दिल्ली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन रहीमाबाद और दिलावर नगर स्टेशन के बीच पास हो रही थी। इसी बीच अप लाइन पर कैथूलिया गांव के पास ट्रैक पर आम के पत्तों से ढका लकड़ी के बोटे से ट्रेन का इंजन टकरा गया। गैंगमेन ने पुलिस को बताया कि रहीमाबाद रेलवे स्टेशन पार करने के बाद ट्रेन की रफ्तार कम थी। ऐसे में इंजन में बोटा टकराते ही लोको पॉयलेट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक ली। अगर रफ्तार अधिक होती तो ट्रेन पलट भी सकती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।