बेटे ने नशेड़ी पिता को सिर कूंच कर मार डाला
Prayagraj News - प्रयागराज के कोरांव में बेटे ने पिता की नशे की लत से परेशान होकर ईंट से हत्या कर दी। मृतक राजेश कुमार प्रजापति शराब और गांजे का आदी था, जिसके कारण परिवार में अक्सर झगड़े होते थे। घटना के समय वह नशे...

प्रयागराज के कोरांव के शहीद आरके तिवारी नगर मोहल्ले में मंगलवार देर रात बेटे ने पिता की ईंट से कूंच कर निर्मम हत्या कर दी। नशेड़ी पिता की हरकतों से आजिज बेटे के कृत्य से सनसनी फैल गई। पुत्रमोह में फंसी मृतक की पत्नी ने कोई तहरीर नहीं दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार, 45 वर्षीय राजेश कुमार प्रजापति शराब व गांजे का आदी था। उसकी नशे की लत की वजह से आए दिन पत्नी सुनीता देवी और बेटे बाबूलाल से कहासुनी होती थी। राजेश कुमार मंगलवार सुबह अपने जीजा के साथ विंध्याचल दर्शन करने गया था। वह देर रात नशे में धुत होकर घर लौटा। पत्नी सुनीता और बेटे बाबूलाल इस पर बिफर पड़े। काफी देर तक चली नोकझोंक के बीच राजेश बेटे को खुद से अलग करने के लिए दरवाजे पर ईंट रखने लगा। बाबूलाल ने जब उसे ईंट जोड़ने से मना किया तो वह ईंट से मारने दौड़ा। पिता की इस हरकत से आक्रोशित बाबूलाल ने पिता राजेश से ईंट छीनकर उसके सिर पर कई प्रहार कर दिया। घटनास्थल पर ही राजेश की दर्दनाक मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।