जमीन बंटवारे में भाइयों के बीच मारपीट, एक की मौत
Prayagraj News - जमीन के बंटवारे के विवाद में सगे भाइयों के बीच मारपीट में घायल वीरू की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के ससुर की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के समय वीरू की पत्नी...

जमीन बंटवारे के विवाद में सगे भाइयों के बीच मारपीट में घायल वीरू की मंगलवार की देर रात अस्पताल में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजन घटना को छुपाने की कोशिश में लगे थे। मृतक के ससुर की तहरीर पर थरवई थाने की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थरवई थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पूरे चंदा गांव में दो दिन पहले जमीन के बंटवारे को लेकर रामलखन उर्फ भुवर भारतीया के बेटे 28 वर्षीय वीरू की अपने सगे भाई मनीष कुमार, मूलचंद और रंजीत कुमार से सोमवार को मारपीट हो गई थी। सिर पर गंभीर चोट लगने पर वीरू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात वीरू की मौत हो गई। घटना के दौरान वीरू की पत्नी संध्या मायके गई थी। परिवार के सदस्य बुधवार को वीरू की पत्नी और पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव के दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वीरू की पत्नी संध्या पहुंच गई। पुलिस ने वीरू के परिजनों से पूछताछ की, तो उन्होंने बहाना बनाते हुए छत से गिरकर घायल होने पर मौत की बात कही। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि जमीन बंटवारे में मारपीट के दौरान सिर पर रॉड लगने से वीरू घायल हो गया था। थाना प्रभारी अरविंद गौतम ने बताया कि मृतक वीरू के ससुर राम अजोर निवासी राजेपुर बहारिया की तहरीर पर मूलचंद, मनीष कुमार और रंजीत कुमार के खिलाफ गैरइरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि एक आरोपी फरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।