नीम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव
Kausambi News - जाफरपुर महावां गांव में एक युवक का शव नीम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। युवक, आकाश उर्फ संजय (18), मानसिक तनाव में था और मंगलवार रात को अपने परिवार से दूर चला गया। सुबह उसकी खोजबीन के बाद शव मिला।...
मंझनपुर, संवाददाता पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के जाफरपुर महावां गांव निवासी एक युवक का शव बुधवार सुबह घर के समीप नीम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। खुदकुशी की इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
जाफरपुर महावां निवासी शिवचंद्र लोधी किसानी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा आकाश उर्फ संजय (18) इधर बीच कई दिनों से किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में रहता था। वह अकेला शांत बैठा रहता था और परेशानी की वजह भी नहीं बताता था। मंगलवार की रात खाने के बाद परिजन अपने-अपने कमरे में सो गए। सुबह उठकर देखा तो आकाश बिस्तर से गायब था। इस पर उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। थोड़ी देर बाद उसका शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर ट्यूबेल के पास नीम के पेड़ में रस्सी के सहारे फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय का कहना है कि मानसिक तनाव के कारण ही युवक ने खुदकुशी की है। तनाव के कारणों की जानकारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।