अमेठी: 39 वाहनों का काटा गया चालान
Gauriganj News - अमेठी में परिवहन विभाग ने बिना पंजीकरण और नियमों की अनदेखी कर चल रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। एआरटीओ नंदकुमार के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 39 ई-रिक्शा का चालान किया...

अमेठी। संवाददाता बिना पंजीकरण और नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर दौड़ रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को एआरटीओ नंदकुमार के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 39 ई-रिक्शा का चालान किया गया।
अभियान के दौरान पांच ई-रिक्शा ऐसे पकड़े गए जो बिना पंजीकरण के चल रहे थे। जबकि 34 अन्य ई-रिक्शा के खिलाफ विभिन्न नियम उल्लंघनों के चलते चालान की कार्रवाई की गई। एआरटीओ नंदकुमार ने बताया कि यह अभियान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और अनधिकृत व अवैध रूप से संचालित हो रहे ई-रिक्शा पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से आगे भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे। ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और नियमों का पालन कड़ाई से हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।