आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने दे दी जान
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही चटकपुर निवासी 20 वर्षीय सुजीत कुमार ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली। वह अपने घर में बांस के बैरेन्डी में फंदा बनाकर आत्महत्या की। परिवार के अनुसार,...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही चटकपुर निवासी स्वर्गीय शंकर महतो के 20 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवक ने अपने ही खपरैल मकान में बांस के बैरेन्डी में स्टाल से फंदा बना कर आत्महत्या कर लिया। परिवार वाले ने बताया कि युवक मंगलवार को ईख जूस बेच कर चार बजे लगभग घर पहुंचा। मां और बहन के साथ अच्छे से बातचीत की। उसके बाद रात्रि करीब आठ बजे सभी ने भोजन कर अपने-अपने रूम में सोने चला गया। मृतक के बड़े भाई अजित महतो ने बताया कि हमलोग बेदाल में रह कर जीविकोपार्जन चलाते है। मां, बहन और छोटा भाई चटकपुर में रहता था। साथ ही कहा कि दो चार दिन से काफी मानसिक तनाव में रह रहा था। मंगलवार रात को आत्महत्या घटना को अंजाम दे बैठा। जानकारी के अनुसार आपदा के कहर से गरीब किसान का फसल काफी नुकसान होने और कर्ज का बोझ बढ़ने के चलते मानसिक तनाव में रह रहा था। घर का आर्थिक भार काफी बढ़ गया था। घटना की सूचना पर सेन्हा पुलिस मृतक के घर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई है। वहीं मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। गांव में मातम छाया हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।