Labor Union Protests for Restart of Lohardaga Siding Amid Pollution Concerns लोहरदगा साइडिंग को पुनः चालू कराए प्रशासन: रामचंद्र, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsLabor Union Protests for Restart of Lohardaga Siding Amid Pollution Concerns

लोहरदगा साइडिंग को पुनः चालू कराए प्रशासन: रामचंद्र

लोहरदगा में बाक्साइट श्रमिक संघ ने उपायुक्त कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। महामंत्री रामचन्द्र गोप ने कहा कि लोहरदगा सायडींग को राजनीति का शिकार बनाया गया है। उन्होंने साइडिंग को फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 16 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
लोहरदगा साइडिंग को पुनः चालू कराए प्रशासन: रामचंद्र

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा साइडिंग को पुनः चालू करने की मांग को लेकर बाक्साइट श्रमिक संघ के श्रमिकों ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महामंत्री रामचन्द्र गोप ने कहा कि आज लोहरदगा सायडींग को राजनीति का शिकार बनाया गया है। जहां भी उद्योग लगता है, वहां पर प्रदूषण रहेगा ही, पर उसका उपाय किया जाता है न कि साइडिंग को बंद कर देना समाधान है। लोहरदगा सायडिंग का प्रदूषण नियंत्रण में था। उसके बाद भी बंद करना उचित नहीं है। आज 17 वर्षों से कार्यरत 250 से अधिक श्रमिक भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। राजनीति के जिन धुरंधरों ने साइडिंग बंद कराया है वह चुप क्यों हैं। क्या शहर में बाक्साइट की गाड़ी से प्रदूषण नहीं फैल रहा है। निजी स्वार्थ के लिए साइडिंग बंद कराया गया। प्रशासन इसे पुनः चालू कराए। डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में चैतू उरांव, प्रेमचंद यादव, रोपा उरांव, ननका अंसारी, बुधमन उरांव सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।