लावारिस हाल में पड़े सिक्कों से भरे मिले पांच बोरे
रामाशीष चौक से लावारिस बोरा में मिला 73 हजार का सिक्का रामाशीष चौक से लावारिस बोरा में मिला 73 हजार का सिक्कारामाशीष चौक से लावारिस बोरा में मिला 73 हजार का सिक्का

हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के पास से लावारिस हालत में रखे पांच बोरा से पांच एवं दो रुपए का 73 हजार 999 रुपए का सिक्का बरामद किया है। लावारिश हालात में मिले रुपए की जानकारी पुलिस ने जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा को दी। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि रामाशीष चौक के पास बोरा में रुपए रखा हुआ है। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी रविकांत पाठक दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने वहां देखा की पांच बोरा रखा है। जिसके आसपास कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने जब बोरा की तलाशी ली तो उस के अंदर से पांच एवं दो रुपए का सिक्का बरामद किया। पुलिस ने रुपए के बारे में स्थानीय दुकानदार एवं लोगों से पूछताछ किया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। बरामद सिक्का को पुलिस ने थाना परिसर पर लाया। लावारिस मिले सिक्का को पुलिस ने 24 घंटे तक दावेदार का इंतजार करती रही पर कोई उपस्थित नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस ने वरीय अधिकारी के सामने सिक्का की गिनती कराई। गिनती के क्रम में पुलिस को 05 रुपए का 14 हजार 125 एवं 02 रुपए का 1687 सिक्के मिले। इस तरह से कुल 73 हजार 999 का सिक्का बरामद किया गया है। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि रामाशीष चौक के पास लावारिस अवस्था में पांच एवं दो रुपए का सिक्का बोरा में रखा है। सूचना के आधार पर उक्त स्थल पर पहुंचकर पांचों बोरा को थाना पर लाया गया। कोई दावेदार नहीं आने पर सनहा दर्ज कर 73 हजार 999 रुपए को मालखाना में सुरक्षित रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।