Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMiraapur Barwari Durga Puja Committee Celebrates Bengali New Year with Joy
मीरापुर बारवारी ने मनाया बांग्ला नववर्ष
Prayagraj News - मीरापुर बारवारी दुर्गा पूजा समिति ने मंगलवार को बांग्ला नववर्ष 1431 का धूमधाम से समारोह मनाया। अध्यक्ष निर्मल चंद्र रॉय ने सभी सदस्यों को शुभो नोवो-बोर्शो कहा। महासचिव श्यामल रॉय ने 1431 का हाल-खाता...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 16 April 2025 12:16 AM

मीरापुर बारवारी दुर्गा पूजा समिति ने मंगलवार को बांग्ला नववर्ष धूमधाम से मनाया। समिति के अध्यक्ष निर्मल चंद्र रॉय ने सभी सदस्यों का शुभो नोवो-बोर्शो के अभिवादन के साथ स्वागत किया। महासचिव श्यामल रॉय ने समिति के कोषाध्यक्ष सौमित्र मजूमदार के तैयार किए गए बंगाब्द 1431 का हाल-खाता रजिस्टर ऑडिटर प्रदीप कुमार धर के सामने रखा। इसी के साथ बांग्ला नववर्ष 1432 के खाते का विधि विधान से पूजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।