रेस्टोरेंट के सिलेंडर में लगी आग, सात कर्मचारी झुलसे
Raebareli News - बछरावां, संवाददाता। लखनऊ- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुरुवा गांव के पास टोल प्लाजा के
बछरावां, संवाददाता। लखनऊ- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुरुवा गांव के पास टोल प्लाजा के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। इस हादसे में सात लोग झुलस गए । सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है।
लखनऊ -प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुरूवा टोल प्लाजा के निकट स्थित रैंबो रेस्टोरेंट में वहां के कर्मचारी किचन में खाना बनाने में व्यस्त थे। इसी दौरान सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से आग लग गई। जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते आग पूरे किचन में फैल गई और वह उसी में झुलस गए ।इस हादसे में हर्षित, रघुनंदन, संदीप, सरजू प्रसाद, विक्की तथा रोहित को एनएचएआई की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस बारे में थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि रेस्टोरेंट में सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लगने से सात लोग झुलस गए हैं। इलाज के लिए उन्हें रायबरेली रेफर किया गया है ।मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।