Illegal Construction Over Drainage in Mauaima Residents File Complaint Authorities Act एसडीएम ने अवैध निर्माण को रोकवाया, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIllegal Construction Over Drainage in Mauaima Residents File Complaint Authorities Act

एसडीएम ने अवैध निर्माण को रोकवाया

Gangapar News - मऊआइमा में एक दबंग व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक नाले में जेसीबी मशीन से पिलर बनाकर मकान निर्माण किया जा रहा था। ग्रामीणों ने एसडीएम और पुलिस को शिकायत दी, जिससे अवैध निर्माण रुकवाया गया। प्रशासन की त्वरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 16 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने अवैध निर्माण को रोकवाया

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। चौहान का पूरा में एक दबंग व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक नाले में जेसीबी मशीन से पिलर बनाकर मकान निर्माण कराए जाने का मामला सामने आया है। गांव के जयचंद्र, राम खेलावन, छेदीलाल आदि ग्रामीणों ने एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी और मऊआइमा इंस्पेक्टर पंकज अवस्थी को शिकायती पत्र देकर इसकी जानकारी दी।

ग्रामीणों का कहना था कि नाले पर निर्माण कार्य के चलते बगल की पुलिया भी कमजोर हो गई है और यदि निर्माण कार्य पूरा हो गया, तो पूरे गांव का बारिश और नाले का पानी बाहर नहीं निकल पाएगा, जिससे गंभीर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

शिकायत मिलते ही एसडीएम हीरालाल सैनी ने मऊआइमा पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।