तीन लोगों को जमकर पीटा, फायर कर भाग निकले
Gangapar News - होलागढ़ के दहियावां बाजार में शराब पीकर विवाद करने वालों ने गांव वालों पर हमला किया। पहले शांत हुए, लेकिन बाद में बड़ी संख्या में लौटकर तीन लोगों की पिटाई की। हमलावर फायरिंग करते हुए भाग गए। पुलिस ने...
होलागढ़, हिन्दुस्तान संवाद होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां बाजार के तुर्किहन का पूरा में शराब पीकरके आपस में आपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। विरोध गांव वालों ने किया नशेड़ी शांत हो गए लेकिन एक घंटे बाद दर्जनों की संख्या में लौटे और तीन लोगों को जमकर पिटाई की। फायरिंग करते हुए भाग गए। मामले में होलागढ़ पुलिस ने कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम पंचायत दहियावां के तुर्किहन का पूरा निवासी बद्री प्रसाद यादव ने बताया कि 2 दिन पूर्व शाम को अपने जानवरों को चारकर घर वापस आ रहा था। उसी दौरान के समीप सचिन कुमार, गोविंद शंकर, करन सिंह, अमित कुमार सहित कई लोग हमारे घर के पास ही शराब पीकर आपस में आप शब्द का प्रयोग और मारपीट कर रहे थे। बद्री प्रसाद के मुताबिक उसने उन्हें रोका तो शांत हो गए लेकिन एक घंटे के बाद दर्जनों लोग लाठी डंडा और रॉड लेकर के आए और हमारे घर के श्याम बाबू, कृष्ण कुमार, सीता देवी की जमकर पिटाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।