कॉलेज जाने की बात कह निकली छात्रा हुई लापता
झाझा में एक युवती, जो टीसी लाने के लिए कॉलेज गई थी, अब तक घर वापस नहीं आई है। उसके पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आशंका जताई है कि एक लड़का, राहुल, ने उसकी बेटी को...

झाझा,निज संवाददाता टीसी लाने के लिए कॉलेज जाने की बात कहकर निकली एक युवती के फिर लौट कर अब तक घर नहीं आए होने का एक मामला सामने आया है। बेटी की गुमशुदगी से चिंतित पिता ने थाना में आवेदन दे पुलिस से उसकी शीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संबंध में नप क्षेत्र के बाबूबांक निवासी जतिन दास ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उसकी 18 वर्षीया पुत्री सोमवार के दिन के 11 बजे टीसी लाने को महिला कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी जो फिर वापस घर नहीं आई। बताया कि उसके जाने के कुछ देर बाद ही किसी राहुल नामक लड़के ने फोन कर उसके घर से निकल जाने के बारे में पूछा था। आवेदक के अनुसार उसे अंदेशा है कि शायद उक्त लड़का ही उसे बहला-फुसला कर भगा ले गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।