शत प्रतिशत छात्रों का दाखिला संकुल शिक्षक बैठक का उद्देश्य
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के कंपोजिट विद्यालय कालू बनकट के न्याय पंचायत

बलरामपुर, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के कंपोजिट विद्यालय कालू बनकट के न्याय पंचायत अगया बुजुर्ग में मंगलवार को संकुल शिक्षक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बुनियादी शिक्षा मजबूती के साथ-साथ नवीन शैक्षिक सत्र में छात्रों का शत प्रतिशत नामांकन कराने सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता व विद्यालय के शैक्षिक परिवेश पर विचार विमर्श किया गया।
संकुल शिक्षक बैठक की अध्यक्षता कर्मचारी संयुक्त परिषद देवीपाटन मंडल अध्यक्ष दिलीप चौहान ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक शराफातुल्लाह ने किया। बैठक में न्याय पंचायत के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक शामिल हुए। दिलीप चौहान से कहा कि अप्रैल का महीना बच्चों के नामांकन का होता है। सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दें। साथ ही सरकार की योजना नीति एवं बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराएं। कहा कि बच्चों को शासन से मुक्त किताबों के साथ नि:शुल्क नामांकन, जूता, मोजा, ड्रेस, बैग़, स्टेशनरी के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन व फल एवं दूध मिल रहा है। इतना ही नहीं बच्चों को विद्यालय में मनोरंजन के साधन सहित विभिन्न खेल व ओपन जिनके सामग्री मिले हुए हैं। जहां पर उन्हें शिक्षा के साथ-साथ सेहतमंद भी बनाया जा रहा है। प्रधानाध्यापक अशोक गुप्ता ने कहा कि बेसिक के विद्यालयों में शिक्षा को मनोरंजक तरीके से पढ़ने पर जोर दिया जा रहा है। संकुल अध्यापक शराफातुल्लाह में शिक्षकों को बारी-बारी से शिक्षा अधिगम सामग्री शिक्षण के संबंध में जानकारी को साझा किया। इस दौरान शिक्षक रामसागर, विनोद कुमार, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, शिवपाल गुप्ता, अकील अहमद, मृदुला पालीवाल, सावित्री गुप्ता, मनीष यादव, राधेश्याम यादव, सविता, अख्तर सिद्दीकी, रामनाथ यादव आदि शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।