IPL 2025 में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जो कंजूस बने हुए हैं। विकेट भले ही उनको ज्यादा ना मिल रहे हों, लेकिन वे रनों पर लगाम लगाने में कामयाब रहे हैं। टॉप 5 में चार खिलाड़ी भारतीय हैं, जिनमें एक पेसर भी शामिल है। उनके बारे में जान लीजिए। जिन खिलाड़ियों ने इस सीजन कम से कम 100 गेंदें फेंकी हैं, उन खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
आईपीएल 2025 के इस सीजन में कुलदीप यादव सबसे कम इकॉनमी रेट से गेंदबाजी कर रहे हैं। वे एकमात्र गेंदबाज है, जिनका इकॉनमी रेट 6 से भी कम है। वे अब तक 5 मैचों में 5.60 के इकॉनमी रेट से रन दे रहे हैं।
पिछले कुछ सीजन से वरुण चक्रवर्ती अपनी फिरकी का चक्कर चला रहे हैं और वे इस सीजन कंजूसी से गेंदबाजी करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनका इकॉनमी रेट 6.39 का है। वे केकेआर के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं।
आईपीएल के 18वें सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, जिनका इकॉनमी रेट 7 से कम का है। वे गुजरात टाइटन्स के लिए अब तक सिर्फ 6.95 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दे रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्पिनर नूर अहमद ने भी नूर बरसाया हुआ है। चेन्नई के बाकी के गेंदबाज भले ही फ्लॉप रहे हैं, लेकिन ऑरेंज कैप होल्डर नूर अहमद 7.12 रन प्रति ओवर के इकॉनमी रेट से रन दे रहे हैं।
आईपीएल में पहली बार खेल रहे दिग्वेश राठी की इकॉनमी रेट भी दमदार है। वे लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए विकेट टेकर साबित हो रहे हैं। नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए फेमस राठी सिर्फ 7.42 के इकॉनमी रेट से रन दे रहे हैं, जो वाकई में कंजूसी है।