ranchi crime news shopkeeper looted by armed criminals रांची में बेखौफ बदमाश, हथियार के बल पर दिनदहाड़े दुकान पर बोला धावा; लूट ले गए पैसे, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़ranchi crime news shopkeeper looted by armed criminals

रांची में बेखौफ बदमाश, हथियार के बल पर दिनदहाड़े दुकान पर बोला धावा; लूट ले गए पैसे

रांची में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। कांके रोड स्थित फ्लावर डेकोरेशन दुकान में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकानदार के साथ मारपीट की और पैसे लूटकर फरार हो गए। इस वारदात को अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े अंजाम दिया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
रांची में बेखौफ बदमाश, हथियार के बल पर दिनदहाड़े दुकान पर बोला धावा; लूट ले गए पैसे

रांची में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। कांके रोड स्थित फ्लावर डेकोरेशन दुकान में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकानदार के साथ मारपीट की। इस दौरान 1.67 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस वारदात को अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े अंजाम दिया है। घटना के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए।

दुकान के संचालक राकेश ने बताया कि अपराधी दो की संख्या में आए थे। दोनों अपराधी के हाथों में पिस्टल और चेहरे पर गमछा बांध रखा था। लूटपाट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गोंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से मिले फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गई है। मामले में दुकानदार के बयान पर गोंदा थाने में केस दर्ज किया गया है। इधर, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की टीम शहरभर के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है।

दुकान में घुसते ही तान दी पिस्टल, 10 मिनट में हो गए फरार

रांची के कांके रोड फ्लावर डेकोरेशन दुकान में मंगलवार दिन के 1:35 बजे बाइक सवार अपराधी पहुंचे। एक अपराधी चेहरे पर गमछा लपेटे और हाथ में पिस्टल लेकर घुसा। काउंटर में बैठे दुकानदार पर तान दिया। हालांकि दुकान ने उसे हटाया तो अपराधियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए पिस्टल तान दिया।

अपराधियों ने कहा कि शोर मचाया या फिर विरोध किया तो गोली मार देंगे। इसी बीच गमछा लपेटे हुए दूसरा अपराधी भी दुकान में घुस गया। शटर का आधा नीचे गिरा दिया। दुकानदार के पैसे देने से इंकार करने के बाद एक अपराधी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। अपराधी ने दुकानदार को तीन-चार तमाचा जड़ दिया। जिसके बाद दुकानदार अपनी सीट पर बैठ गए। दूसरा अपराधी काउंटर से 1.67 लाख रुपए नगक निकाला। इसके बाद दोनों अपराधी शटर बंद कर बाइक से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधी करीब दस मिनट तक दुकान में रहे।