हर किसी को शिक्षा मिले तो बने डा. आम्बेडकर के सपनों का भारत
Lucknow News - -शिया पीजी कॉलेज में आम्बेडकर के सपनों का भारत विषय पर संगोष्ठी लखनऊ,

-शिया पीजी कॉलेज में आम्बेडकर के सपनों का भारत विषय पर संगोष्ठी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
शिया पीजी कॉलेज में मंगलवार को आम्बेडकर के सपनों का भारत विषय पर विचार गोष्ठी हुई। जिसमें संविधान सभा के अध्यक्ष और भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और सामाजिक न्याय की दिशा में किए गए प्रयासों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि डॉ. आम्बेडकर का सपना तभी साकार होगा जब समाज का हर वर्ग शिक्षित होगा और देश में शत-प्रतिशत साक्षरता प्राप्त की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि शिया पीजी कॉलेज के प्रत्येक विभाग में डॉ. आम्बेडकर की शिक्षाओं पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्र अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शबीह रजा बाकरी ने कहा कि डा. आम्बेडकर ऐसा समाज बनाना चाहते थे, जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि अंबेडकर का दृष्टिकोण समावेशी था और उनकी सोच आज भी प्रासंगिक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।