बच्चों के दाखिले के लिये अभिभावकों को किया जागरूक
Lucknow News - -सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से बीकेटी में चला स्कूल चलो अभियान लखनऊ,

-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से बीकेटी में चला स्कूल चलो अभियान लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से मंगलवार को बीकेटी के प्राइमरी विद्यालयों में बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ाने के लिये स्कूल चलो अभियान चलाया गया। अभियान के पहले चरण में हरदा कॉलोनी, इटौंजा नगर पंचायत व महिंगवा में मुस्कान का नाटक समिति ने नुक्कड़ नाटक के जरिये बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया।
बीईओ प्रीति शुक्ला की अगुवायी में आयोजित स्कूल चलो अभियान में नाटक समिति ने नुक्कड़ नाटक के जरिये बच्चों और अभिभावकों को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाएं बतायी। अभिभावकों से कहा कि छह से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का नजदीकी प्राइमरी स्कूल में दाखिला दिलाएं। शिक्षकों ने अभियान के तहत अलग-अलग गांवों में जाकर ग्रामीणों को बच्चों के दाखिले के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर एआरपी कुमकुम तिवारी, अनुपम गुप्ता, अनुराग सिंह राठौड़ समेत अन्य शिक्षक, शिक्षामित्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।